(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट



जगतपुर /रायबरेली

साहब अब तो पुस्तके बटवा दीजिए पढ़ाई विद्यालयों में चालू हो गई है ।
लगभग डेढ़ से 2 महीने का समय बीत गया है परंतु बेसिक विभाग ने जूनियर और प्राइमरी की पाठ्यपुस्तक अभी तक जगतपुर ब्लॉक में मुहैया नहीं करवाई जिससे पठन-पाठन पूरी तरह से प्रभावित हो गयी हैं
एक तरफ तो शिक्षा और जागरूकता की बात कही जा रही है और दूसरी ओर मूलभूत आवश्यकता पाठ्यपुस्तक जिसके बिना पढ़ाई प्रारंभ ही नहीं हो सकती अभी तक स्कूलों में मुहैया नहीं कराई गई है बच्चे किसी तरह अदला बदली कर कर पठन पाठन का कार्य कर रहे हैं इस बात को लेकर अभिभावकों में काफी रोष है और सरकार के खोखले हुए दावों की बात भी सामने आ रही आखिर किन कारणों से जगतपुर ब्लाक में पुस्तकें उपलब्ध नहीं है
Share To:

Post A Comment: