ब्यूरो रिपोर्ट भूपेंद्र सिंह फैजाबाद फैजाबाद विकासखंड मवई के अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय कसारी इस समय टापू बना हुआ है इस कारण विद्यालय में बच्चों को पानी में घुसकर जाना पड़ता है विद्यालय में पानी भरा होने के कारण संक्रामक रोग फैलने का भी खतरा उत्पन्न होने लगा है पानी होने के कारण तमाम कीड़े और मच्छर पनपने लगे हैं विद्यालय के सामने सड़क होने के कारण पानी का निकास नहीं है जिससे बारिश का पानी विद्यालय में ही भरता है पानी भरा होने के कारण विद्यालय जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता नहीं है बच्चों के गिरने का डर हमेशा बना रहता है प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल में कीचड़ भरा होने के कारण छात्रों की संख्या लगातार कम होती जा रही है स्कूल के छात्रों की संख्या लगभग 300 है लेकिन इस समय केवल लगभग 175 बच्चे ही स्कूल आ पाते हैं प्रधानाचार्य का कहना है कि सालों-साल ऐसा ही चलता रहा है बरसात से पूर्व इसकी सूचना ग्राम प्रधान व बी डी महोदय को दी गई लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई
Post A Comment: