पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. उनके निधन से सारे देश में शोक की लहर है. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी हित से ऊपर उठकर समाज व देशहित में काम किया. इसीलिए उनके बारे में यह कहा जाता था कि वे सही सोच वाले नेता थे. मायावती ने कहा कि देश के सांसद, केंद्रीय मंत्री और फिर प्रधानमंत्री के रूप में उनके अमूल्य योगदान को लोग लगातार याद करते रहे हैं और आगे भी याद करते रहेंगे. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि कवि मन वाले अटल जी के सार्वजनिक जीवन में किए गए योगदान को हमेशा ही याद किया जाता रहेगा.
इसके साथ ही योगी सरकार ने प्रदेश में सात दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है. आज सभी स्कूल कॉलेज और सरकारी कार्यालयों में अवकाश है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया था. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति के शलाका पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्वेय अटल बिहारी वाजपेयी का निधन भारत की राजनीति के महायुग का अवसान है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरी था.
Post A Comment: