रायबरेली-हाथी पार्क स्थित अंबेडकर स्थल पर लगी बाबा साहेब की प्रतिमा को आज कुछ अज्ञात लोगो ने पत्थर से क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया,हालांकी मुर्ति को कोई नुकसान नही पहूंचा,एैसी घटना दोबारा ना हो इसलिए मामले की जानकारी को डायल 100 पर अवगत कराया गया, मौजूदा स्थल पर अशोक कुमार सिंह थाना प्रभारी रायबरेली ने आश्वस्त किया हैं कि 24 घण्टे घटना स्थल पर चौकसी दी जाएगी और अतिशीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
नितेश चौधरी
पत्रकार रायबरेली
Post A Comment: