बहराइच 04 अगस्त। सघन पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान 05 अगस्त 2018 के चरण को सफल बनाने तथा लोगांे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट से जिला चिकित्सालय परिसर बहराइच स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय तक छात्र-छात्राओं की जागरूकता रैली आयोजित की गयी। जन-जागरूकता रैली को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजीत चन्द्रा, डीएचईआईओ सुनील सिंह, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद, यूनीसेफ प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव तथा अमित कुमार सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय ने बताया कि अभियान को सफल बनाये जाने के लिए सम्पूर्ण जनपद में 1806 बूथ स्थापित किये गये हैं जहाॅ पर 0-5 वर्ष तक के 07 लाख 87 हज़ार 576 लक्षित बच्चों को दवा पिलायी जायेगी। सीएमओ डा. पाण्डेय ने रैली के सफल आयोजन के लिए सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं के प्रमुख सहित जिला विद्यालय निरीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
जागरूकता रैली में महाराज सिंह इण्टर कालेज तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
News aaj ki satta bahraich se Bearo chief Ashish kumar ki report
Post A Comment: