बहराइच 09 अगस्त। उप जिलाधिकारी पयागपुर डा. संतोष उपाध्याय व तहसीलदार शिवध्यान पाण्डेय के नेतृत्व मंे राजस्व टीम ने तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम खरिया धपौली में चकबन्दी कब्जा परिवर्तन कार्य का सत्यापन किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा कब्जा परिवर्तन से सम्बन्धित जो समस्याएं बतायी गयी उसे मौके पर ही चकबन्दी टीम को एक सप्ताह में निराकरण काराये जाने के निर्देश दिये गये।
डा. उपाध्याय ने यह भी बताया कि गत मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान आयुक्त देवीपाटन मण्डल सुधेश कुमार ओझा को ग्राम शिवदहा के निवासियों ने ग्राम में खाद्यान्न वितरण की समस्या से अवगत कराया था। जिसके सम्बन्ध में आयुक्त की ओर से प्राप्त हुए निर्देशों के अनुपालन में वितरण दिवस (बुधवार) को ग्राम शिवदहा में तहसील की ओर से गठित टीम की निगरानी में खाद्यान्न वितरण का कार्य संतोषजनक ढं़ग से कराया गया।
खबर आज की सत्ता बहराइच से ब्यूरो चीफ आशीष कुमार की रिपोर्ट
Post A Comment: