गोण्डा : वजीरगंज बाजार की सडक किनारे बनी नालियो पर इतना कूडा जमा हुआ है की पानी कही निकल ही नही पा रहा है, जिससे वजीरगंज थाना एक तालाब बन गया है एंव बाजार की पूरी सडको पर पानी का भराव हो गया है, जिसके चलते लोगो को थाने पर जाने की तो दूर की बात सडक पर भी चलने मे दिक्कत हो रही है|
बताया जा रहा है कि सडक किनारे बनी दुकानो के मालिक नालियो पर मिट्टी डाल कर उस पर अवैध कब्जा किए हुए है
आज की सत्ता से रिपोर्टर- डॉक्टर रविन्द्र गोण्डा
Post A Comment: