बरेली :आधार कार्ड में पता बदलने के लिए एक और विकल्प 1 अप्रैल 2019 से लोगो को मिलेगा। जिन लोगो के पास मौजूदा निवास का प्रमाण नही है उन्हें एक गोपनीय पिन दिया जायेगा। जो की डाक घर के माध्यम से लोगों के पास पहुँचेगा। वर्तमान में लोगो को 35 विकल्प दिये गये है उसी आधार पर कोई भी एक दस्तावेज जमा करना होता है। लेकिन अब एड्रेस प्रूफ नही होने पर सीक्रेट पिन का इस्तेमाल कर अपना पता बदला जा सकता है। केन्द्र सरकार ने लोगो को समस्या न हो अच्छी सुविधा मिले इस लिए यह फैसला लिया नये नियम के अनुसार पता बदलने के लिए आपको कोई प्रूफ नही देना है अगर आप किराये पर रहते है तब आप नया पता जांचने के लिए अथॉरिटी से अनुरोध कर सकते है। अनुरोध के बाद अथॉरिटी से पत्र भेज जायेगा।जिसमे सीक्रेट पिन नम्बर होगा। इस पिन का ऑनलाइन इस्तेमाल कर अपना नया पता अपडेट कर सकते है। यह फैसला उन गरीब मजदूर को ध्यान में रख कर लिया गया जो किराये पर रहते है और एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में मजदूर के रूप में काम करने के लिए किराये पर रहने लगते है। यह नई सेवा उसी आधार पर है जैसे बैंक अपने ग्राहक को एटीएम कार्ड के साथ गोपनीय पिन देता है। आप के पिन डालते ही आपका एटीएम काम करने लगता है। यह सेवा पायलट सेवा के तौर पर 1 जनवरी 2019 में शुरू हो जायेगी फिर 1 अप्रैल 2019 से पूरे देश में लागू हो जायेगी।
आज की सत्ता से देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा ब्यूरों चीफ उत्तर प्रदेश
Post A Comment: