कन्नौज से विमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट
इन्दरगढ़ थाना के वरिष्ठ यस यस आई अहिमर्दन सिंह व अजय प्रकाश दरोगा जी ने भारी पुलिस वल के साथ पहले कस्वे मे पैदल गश्त कर सरकारी ठेकों पर चेकिंग की इसके बाद मढ़पुरा नाले पर पहुंच कर वाहन चेकिंग करते हुए 600रू समन शुल्क वसूल कर लगभग 150दो पहिया व चौपहिया वाहन चेक कर उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि जब कही वाहन से चलो तो जरूरी कागजात हेलमेल ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात लेकर चले चेकिंग देखते हुए कई वाहन चालक वापस पीछे लौट गए तो कई समन शुल्क भरकर चलते वने इन्दरगढ़ के वरिष्ठ यस यस आई अहिमर्दन सिंह ने वताया कि चेकिंग समय समय पर लगने से अपराध मे अंकुश लगेगा व अपराधी अपराध करने से डरता रहेगा
Post A Comment: