दुर्घटना




सीहोर  नसरुल्लागंज हाईवे पर इछावर के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की स्पाट पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर अवस्था मे इछावर से सीहोर रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार तड़के 4 बजे ब्रिजिसनगर निवासी महेंद्र देशवासी पुत्र शिवप्रसाद उम्र 28 एंव देनारायण मेवाड़ा -32 निवासी ब्रिजिशनगर बाइक महेन्द्रा द्वारा इछावर से अपने गांव ब्रिजिशनगर लोट रहे थे तभी सुबह करीब चार बजे नसरुल्लागंज तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे महेन्द्र की स्पाट पर ही मौत हो गई। दुर्घटना मे घायल देवारायण को 108 वाहन से इछावर लाया गया।पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ प्रकरण कायम कर आरोपी की तलाश आरंभ कर दी है। ज्ञातव्य हो कि इछावर सीहोर हाईवे पर आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही हैं जिसके पीछे रेत से भरे डम्परों का अंधी रफ्तार से दौड़ना है।
Share To:

Post A Comment: