23 हजार से अधिक की अवैध शराब जब्त

 सीहोर 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े का विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिले में अवैध शराब कारोबार के विरूद्ध अभियान जारी है। जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा आबकारी विभाग ने निरन्तर संयुक्त कार्रवाई के लिए कमर कसने से अवैध मदिरा कारोबारियों की कमर टूटती नजर आ रही है। 22 से 25 नंबवर तक 23 हजार 330 रुपये की अवैध शराब जब्त की जा चुकी है।
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार अवैध शराब निर्माण, विक्रय, भण्डार एवं परिवहन के विरूद्ध जारी अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी सादाब अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में सीहोर, आष्टा, दोराहा, बुदनी एवं नसरुल्लागंज में विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 9 प्रकरण दर्ज किए हैं जिनमें लगभग 73.0 बल्क लीटर मदिरा एवं 45 किलोग्राम लाहन जप्त किए गए हैं जिनमें आरोपियों के विरुद्ध न्यायालयीन प्रकरण कायम किए गए हैं। जप्त की गई मदिरा, मादक पदार्थों की अनुमानित लागत 23 हजार 330 रुपए है। मद्य निगरानी दल में जिला आबकारी अधिकारी सीके साहू, सहायक जिला आबकारी अधिकारी जहांगीर खान तथा सुश्री शारदा करोलिया आदि द्वारा निरंतर जिले में अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही हैं।
--------------------


खाद्य, आपूर्ति, नापतोल एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त कार्यवाही
नमकीन भंडार से 45 लीटर केरोसीन जप्त

सीहोर
 

कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी तरुण कुमार पिथोडे़ के निर्देशानुसार खाद्य, नापतोल एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के संयुक्त जाँच दल द्वारा मिठाई दुकानों की आकस्मिक जांच की गई। जिला आपूर्ति अधिकारी शैलेष शर्मा के मार्गदर्शन में सीहोर के 5 नमकीन, मिठाई दुकानों की जांच दौरान श्री प्रकाश नमकीन भंडार से 45 लीटर केरोसिन जप्त किया गया। नापतोल विभाग द्वारा पैकेज कंट्रोल ऑर्डर के तहत एवं एफएसओ द्वारा सैम्पल ड्रा किए गए। श्री प्रकाश नमकीन भंडार संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है। खाद्य विभाग की लगातार छापामार  कार्रवाई से मिथ्या सामग्री बेचने वालों मे हड़कम्प मच गया है।
Share To:

Post A Comment: