कलेक्टर व एसपी ने किया ईवीएम कमिश्निंग का निरीक्षण

 
सीहोर 


विधानसभा निर्वाचन-2018 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े एवं पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल द्वारा इछावर विधानसभा के ईवीएम कमिश्निंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
---------------

                                 
कलेक्टर ने दिए निर्वाचन संबंधी निर्देश
 

 

सीहोर, 


विधानसभा निर्वाचन-2018 को लेकर गत दिवस समीक्षा बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाच अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन कार्य को लेकर निर्देशित किया।
समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पोस्टर बैलेट प्राप्त कर आगामी कार्यवाही करें। सामग्री वितरण व्यवस्था में प्रभारी अधिकारी को सामग्री वितरण एवं किताबें समय से प्रदाय करने कर कार्यवाही करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अपनी टीम के साथ सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लें। सीईओ जिला पंचायत/परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण सुनिश्चत करें कि सभी जगह पानी की व्यवस्था रहे एवं जहां मोबाइल टायलेट जाना है, वहां चले जाएं।
कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि रफीअहमद किदवई कृषि महाविद्यालय में सामग्री वितरण के संबंध में बनाये जा रहे काउंटर पर निर्देशानुसार कार्यवाही करें। विद्युत मंडल को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन के दौरान विद्युत व्यवस्था सुचारु बनी रहे। प्रभारी अधिकारी कम्युनिकेशन को निर्देश दिए कि निर्वाचन के दौरान सभी प्रकार की सूचनाएं प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक तैयारी रखें। प्लान में जिनके दूरभाष नंबर चैकिंग के दौरान गलत पाए गए हैं उनके सही नंबर लेकर कम्युनिकेशन प्लान को ठीक कर लिया जाए।
---------------
Share To:

Post A Comment: