Home
Unlabelled
इछावर: भाजपा प्रत्याशी करणसिंह वर्मा ने किया गांवों मे सघन जनसंपर्क
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
भाजपा प्रत्याशी करणसिंह वर्मा ने इछावर क्षेत्र केब्रिजिशनगर,जामुनछापरी,बावड़ियाचोर,कनेरिया सहित दर्जनों गांव मे शनिवार को सघन जनसंपर्क किया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि भाजपा ने समाज के निचले तबके को लेकर ऊपर उठाने के उद्देश्य से अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं चलायी जिसका लाभ हरएक ग्रामीण को मिला।
आने वाली 28 नवंबर को कमल के फूल की बटन दबाते हुए भाजपा को विजयी बनाना है। पिछले पांच साल से इछावर क्षेत्र मे विकास कार्य इसीलिए नहीं हुए कि कांग्रेस विधायक ने लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। इसके पूर्व ग्रामीणों ने गर्मजोशी के सांथ पुष्पहार द्वारा श्री वर्मा का जोरदार स्वागत किया।
Back To Top
Post A Comment: