कांग्रेस,भाजपा एंव निर्दलीय प्रत्याशियों ने किया गावों मे जनसंपर्क

इछावर , एमपी मीडिया पाइंट 


इछावर: गांवों मे जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल का स्वागत।

विधानसभा मे कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल एंव भाजपा प्रत्याशी करणसिंह वर्मा ने गुरुवार को ग्राम्यांचलों के ताबड़तौड़ दौरे कर दर्जनों गांवों मे सघन जनसंपर्क किया। दोनों प्रत्याशियों ने मतदाताओं से विजयी बनाने की अपील की।

 शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि इछावर क्षेत्र मेरे कार्यकाल किए गए विकास कार्य जनता के सामने हैं जबकि इसके पहले जो कार्य क्षेत्र मे हुए सब भ्रष्टाचार की भेंट चड़ गए। मुझे मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है इसी के बल पर इसबार कांग्रेस की रिकार्डतोड़ मतों से जीत होगी।
भाजपा प्रत्याशी करणसिंह वर्मा ने गांवो के अपने दौरे मे कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने इछावर विधानसभा क्षेत्र मे काफी विकास कार्य किए हैं बेटी के पड़ने से विवाह तक का जिम्मा हमारी सरकार ने उठाया,रोडें बनवाई और प्रत्येक समस्या को दूर किया इसबार भी प्रदेश मे भाजपा की ही सरकार बन रही है आपको कमल के फूल की ही बटन दबाकर इछावर के गांवों का विकास सुनिश्चित करना होगा। गुरुवार को अन्य प्रत्याशियों का भी नगर सहित क्षेत्र मे जनसंपर्क जारी रहा।
Share To:

Post A Comment: