पाँच बाउण्ड ओवर अपराधी रखे जाएंगे कारागार में
अनुविभागीय अधिकारी आष्टा ने जारी किया आदेश
सीहोर
विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए संपूर्ण जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीयों तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र आष्टा-157 के अनुविभागीय अधिकारी श्री आर.आर.पाण्डे ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 122 के तहत पाँच बाउण्ड ओवर अपराधियों को कारागार में रखने के आदेश जारी किया है।अपराधी दिनेश पिता प्रभुलाल कुशवाह,निवासी काछीपुरा, ज्ञानसिंह पिता करण सिंह, निवासी मालीपुरा, मोतीसिंह पिता नारायण सिंह निवासी सेमनरी रोड़, घनश्याम पिता जगन्नाथ सिंह निवासी ग्राम बापचा एवं गोविंद साहू पिता बाबूलाल निवासी बुधवारा (सभी आष्टा के निवासी हैं) द्वारा बाउण्ड ओवर अवधि में पुन: अपराध कर शांति भंग करने के कारण सभी को बाउण्ड ओवर की शेष अवधि के लिए कारागार में निरुद्ध किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हैं।
Post A Comment: