कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल ने किया 22 गांवों मे सघन जनसंपर्क, कहा हक की लड़ाई मे कांग्रेस गरीबों के साँथ।
पटेल का जगह-जगह हुआ स्वागत 


इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल ने शुक्रवार को ग्राम देवली,लोंडिया,धनखेड़ी,चांदबड़,मूंडलाकलां,कराड़ियाभील,नयापुरा,मैनीखेड़ी,बकतल,छापरीखुर्द,सेवनिया,शाहपुराकोडिया,संग्रामपुर,कचनारिया,सेमलीकलां, सहित 22 गांवों मे जनसंपर्क किया।


 पटेल ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसके हल करने का वादा किया। पटेल का ग्रामीणों ने पुष्पहार से स्वागत किया। उन्होंने मतदाताओं से सघन जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान कई जगह पर ग्रामीणों ने पटेल से पानी,बिजली,भ्रष्टाचार की समस्याओं का जिक्र किया तो पटेल ने उक्त समस्याओं के लिए भाजपा शासन को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बड़ती मंहगाई के लिए भी भाजपा शासन ही जवाबदार है प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार आते ही बड़ती कीमतों पर अंकुश लगाया जाएगा साँथ ही सभी व्यक्तियों को उनका हक दिलाया जाएगा एंव सभी समस्याओं का निराकरण होगा।

Share To:

Post A Comment: