शुष्क दिवस घोषित
सीहोर,
विधानसभा निर्वाचन के दौरान होने वाली मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा 11 दिसंबर को सम्पूर्ण दिवस के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस अवधि में जिले में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों से मदिरा का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
----------------------
दस्तक अभियान, मिजल्स-रूबेला पर जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
सीहोर,
दस्तक अभियान 2018-2019 ,मिजल्स-रूबेला विशेष टीकाकरण अभियान व राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम पर जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर श्री व्ही.के.चतुर्वेदी की प्रमुख उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में आयोजित की गई। बैठक में 17 दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान, जनवरी 2019 के मध्य में प्रारंभ होने वाले मीजल्स-रूबेला विशेष टीकाकरण अभियान व मलेरिया विभाग द्वारा मेडीकेटेड मच्छदानियां वितरण के संबंध में विस्तार से विषयवार जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन के संभागीय प्रभारी डॉ.एस.एम.जोशी, यूनीसेफ की संभागीय प्रभारी सुश्री शुभ्रा एवं जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे द्वारा दी गई।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री व्ही.के.चतुर्वेदी द्वारा तीनों अभियानों की सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर कार्य करने तथा सतत् मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने समस्त बीएमओ को निर्देशित किया कि दस्तक अभियान के दौरान उपलब्धि का डाटा पोर्टल पर शत प्रतिशत दर्ज करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 17 दिसंबर से प्रारंभ होकर डेढ़ माह तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष से छोटे बच्चों वाले परिवारों में घर तक स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की दस्तक दी जाकर बच्चों में पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान एवं उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं माह जनवरी 2019 के मध्य में आयोजित मीजल्स-रूबेला अभियान में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को एम.आर.टीके विशेष अभियान संचालित कर लगाएं जाएंगे। टीकाकरण की सूक्ष्म रणनीति के अनुसार टीकाकरण स्थल का चयन सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में किया जाना है साथ ही जहां समुदाय की सर्वाधिक सहभागिता हो वहां आउटरीच सत्र ग्राम, वार्ड के मध्य आंगनबाडी व मिनी आंगनबाड़ी में लगाए जाएंगे।
वहीं राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कीटनाशक युक्त मच्छरदानियों का वितरण मलेरिया विभाग द्वारा चिन्हित ग्रामों में किया जाना है जिसकी विस्तार से जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे द्वारा दी गई।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेन्द्र हिनोतिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ.एस.एम.जोशी, संभागीय समन्वयक सुश्री शुभ्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके, जिला आयुष अधिकारी डॉ.आर.राजपूत,समस्त बीएमओ, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी,जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग,कार्यपालन यंत्री ग्रामीण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व लोक निर्माण विभाग,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
Post A Comment: