Home
Unlabelled
इछावर: कांग्रेस ने निकाला विजयी जुलूस
काँग्रेस ने निकाला विजयी जुलूस,
स्थान-स्थान पर भव्य स्वागत,
आजाद चौक पर हुई जनसभा,
कांग्रेस नेताओं ने कहा जीत जनता के नाम,
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने का जश्न इछावर मे शनिवार को मनाया गया लगभग 8 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रमुख मार्गों से नारेबाजी करते हुए विशाल जुलूस निकाला। सड़कों पर आतिशबाजी की गई,पुष्प वर्षा के साँथ नागरिकों ने स्थान-स्थान पर स्वागत किया।
आजाद चौक मे जनसभा का आयोजन किया गया।पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल,सहकारी नेता अभय मेहता,जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतनसिंह ठाकुर,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनारसिंह ठाकुर,मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष रामनारायण परमार,किसान कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविन्द सिंह ठाकुर,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य जफर लाला,वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजेश पटेल,मनोहर लाल वर्मा,युवा कांग्रेस नेता रविप्रताप सिंह ,पार्षद सादिक मेव आदि ने सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल अपने चिरपरिचित अंदाज मे नज़र आए उन्होंने बीच-बीच मे शेर-शायरी करते हुए कहा कि कोई विकास को वोटों से न तोले हम इछावर विधानसभा के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। हम 30 साल से अवरुद्ध इछावर के विकास की भरपाई करेंगे जो कहा है उसे करके दिखाएंगे इसके लिए प्राण जाएं भले ही लेकिन वचन नहीं जाने देंगे।
उन्होंने कहा कि
विरोधी लोग सरकार गिरने का सपना देखने लगे हैं क्योंकि वह जीतने के बाद भी हताशा महसूस कर रहे हैं। भ्रष्टाचार को शह देने वाले लोग भ्रष्टाचार नहीं होने देने की बात कर रहे हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि वह मानते हैं कि भाजपा सरकार के दौरान इछावर सहित समूचे प्रदेश मे जमकर भ्रष्टाचार हुआ है।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सहकारी नेता अभय मेहता ने कहा कि भाजपा शासन के आदतन भ्रष्टाचारी अधिकारी अब अपनी हरकतों से बाज आ जाएं वरना परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। सभा का संचालन ब्रजेश पटेल ने किया।
Back To Top
Post A Comment: