महिलाओं ने पंचायत कार्यालय पहुंच कहा हमारे भी कर्ज़ माफ हों,
सरकार ने राहत प्रदान नहीं की तो तहसील स्तर पर किया जाएगा प्रदर्शन

इछावर/ब्रिजिशनगर,  एमपी मीडिया पाइंट 


बुधवार को  स्व सहायता समूह ब्रिजिशनगर की महिलाएं पंचायत कार्यालय पहुंची जहाँ उन्होंने परिसर मे बैठकर समूह का ऋण माफ करने की बात कही।
महिलाओं ने कहा कि सन् 2009 मे समूह की महिलाओं ने बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा ब्रिजिशनगर से 50-50 हजार रुपये का कर्ज़ लिया था जिसे आर्थिक परिस्थितियों के कारण अब भी चुकाया नहीं जा सका। एकतरफ सरकार जमीन-जायदाद वाले किसानों का दो-दो लाख रुपये का कर्ज माफ कर रही है वहीं दूसरी तरफ हमारे 50 हजार रुपये उसकी निगाह मे माफी योग्य नहीं है। ओम स्व सहायता समूह की फूलकुवंर बाई,नारायणी बाई,सुगना बाई,रीनाबाई,लक्ष्मीबाई,कमलाबाई,गीताबाई,सीताबाई,गायत्रीबाई आदि का कहना है कि अभी तो हमने अपनी समस्या पंचायत के समक्ष रखी है यदि महिलाओं को सरकार ने समूह ऋण पर राहत नहीं दी तो तहसील स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
इस संबंध मे ग्राम पंचायत ब्रिजिशनगर के सरपंच गुड्डीबाई ज्ञानसिंह का कहना है कि महिलाओं की मांग से शासन के संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। पंचायत स्तर पर भी नियमानुसार कार्यवाही की जा सकेगी।
Share To:

Post A Comment: