मतगणना स्थल पर विधानसभा क्षेत्रों का राउंडवार होगा गणना का एनांउसमेंट

सीहोर,


विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार आर.ए.के.कृषि महाविद्यालय में 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना में चारों विधानसभा क्षेत्रों का राउंडवार गणना का एनांउसमेंट किया जाएगा। एनांउसमेंट किये जाने के लिये शासकीय माहिला पॉलीटेक्निक विभागाध्यक्ष डॉ पंकज जैन एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहायक प्रध्यापक उदय डोलस को नियुक्त किया गया है। दोनों ही अधिकारियों को प्रात: 6 बजे उपस्थित होना होगा।
बेबकास्टिंग का अवलोकन करेंगे जिला शिक्षा अधिकारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कक्षों में की जाने वाली बेबकास्टिंग के अवलोकन के लिये जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है। त्रिपाठी मतगणना स्थल पर प्रात:6 बजे उपस्थित होकर कार्य उपरांत अपना प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे।
----------------------
                                                             

फेसबुक पेज "कलेक्टर सीहोर" पर भी मिलेगी मतगणना के हर राउंड की जानकारी

सीहोर, 

विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार आर.ए.के.कृषि महाविद्यालय में 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिये मीडिया कक्ष बनाया गया है। मीडिया रूम का टेलीफोन नंबर 07562-221345 है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मीडिया कक्ष के बाहर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। केवल मीडिया कक्ष में ही मीडियाकर्मी मोबाइल फोन, लेपटॉप या अन्य कम्युनिकेशन के संसाधनों का उपयोग कर सकेंगे। मीडियाकर्मी कव्हरेज हेतु हैंडीकैम का प्रयोग निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुरूप कर सकेंगे।
फेसबुक पेज "कलेक्टर सीहोर" पर भी मिलेगी मतगणना के हर राउंड की जानकारी
मतगणना के हर राउंड की जानकारी जनसंपर्क विभाग द्वारा फेसबुक पेज कलेक्टर सीहोर पर भी डाली जाएगी। मीडियाकर्मी एवं आमजन फेसबुक से भी मतगणना प्राप्त कर सकतें हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन  अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े ने मीडिया रूम में उपस्थित पत्रकारों को 5-5 के ग्रुप में संबिंधित विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष तक लेकर जाने एवं वापस लाने के लिये स्कार्ट ऑफिसर नियुक्त किये है। नियुक्त किये गये अधिकारियों में विधानसभा क्षेत्र बुधनी-156 के लिये जिला रोजगार अधिकारी श्याम कुमार धुर्वे, आष्टा-157 के लिये मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर नीरज श्रीवास्तव, इछावर-158 के लिये सहायक संचालक पिछडा़ वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग प्रवीण कुमार श्रीवास्तव एवं सीहोर-159 के लिये सहायक संचालक उद्यान राजकुमार सगर शामिल हैं।
Share To:

Post A Comment: