एसीएबीसी प्रशिक्षण के लिए  कृषि विषय के युवाओं से 14 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित

सीहोर,


केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) द्वारा नाबार्ड की सहभागिता से एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री-बिजनेस सेन्टर स्थापनार्थ प्रशिक्षण का आयोजन मैनेज नोडल संस्थान उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) में किया जा रहा है। कृषि, खाद्य प्रसंस्करण एवं दुग्ध उत्पादन आधारित उद्योग व्यवसाय स्थापित करने में रूचि रखने वाले युवाओं का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन हेतु न्यूनतम योग्यता कृषि विषय में हायर सेकन्डरी उत्तीर्ण है।
      कृषि विषय में उच्च शिक्षित स्नातक अथवा  स्नातकोत्तर युवाओं को प्राथमिकता दी जावेगी। दो माह के निःषुल्क रहवासीय प्रषिक्षण पष्चात एग्री क्लीनिक, एग्री बिजनेस सेन्टर, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग या अन्य कृषि आधारित व्यवसाय हेतु नाबार्ड पुनर्वित्तपोषित योजनांतर्गत बैंकों के माध्यम से 20 लाख रूपये तक ऋण की सुविधा है। प्रषिक्षण हेतु आवेदकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा जिस हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसम्बर 2018 है। आवेदन एवं अन्य जानकारी के लिए शरद मिश्रा नोडल अधिकारी से कार्यालयीन समय पर दूरभाष क्रं 0755-4000905 अथवा मोबाईन नं 9340205525 पर संपर्क किया जा सकता है।
----------------------
                                                                                   

7 दिसम्बर तक एक्जिट पोल पर रहेगा प्रतिबंध

सीहोर,

   
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा निर्वाचन  के संबंध में 7 दिसम्बर को अपरान्ह 5.30 बजे तक एक्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया गया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 क के प्रावधानों के अनुसार आयोग द्वारा अधिसूचना अवधि में कोई एक्जिट पोल, एक्जिट ओपिनियन आयोजित करना और उसका परिणाम प्रकाशित करना एवं प्रसारित करना प्रतिबंधित रहेगा
Share To:

Post A Comment: