भाजपा सरकार प्रदेश मे आने वाली है बस थोड़ा इंतज़ार  . . .


इछावर, एमपी मीडिया पाइंट 


कोई कहता है हमारी सरकार नहीं है बस 2-4 सीट घट गई है परवाह मत करना थोड़ा इंतज़ार करना . . आप कभी  दिमाग मे मत आने देना कि हमारी सरकार नहीं है, हमारी सरकार इछावर मे है प्रदेश मे भी आने वाली हैं बस थोड़े दिन इंतज़ार करना। उक्त बात पूर्व मंत्री एंव इछावर विधायक करणसिंह वर्मा ने कही वे इछावर मे आयोजित जनसभा मे बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि कोई माई का लाल हो,थाना हो,तहसील हो,बिजली विभाग हो आपसे एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं कर सकता। कोई विधायक नहीं,मंत्री समझो करणसिंह वर्मा आपका मंत्री है आपका मंत्री ही रहेगा। आपको कोई कमी नहीं आने दूंगा। मैं पहले अपनी मर्जी से हारा था मर्ज़ की वजह से अस्पताल मे भर्ती हो गया था आपको निमंत्रण नहीं दे पाया था तो हार गया था।

पूरे चुनाव मे कार्यकर्ताओं ने मेहनत कर मुझे जिताया मैं आप का ऋणी रहूंगा। सभा को भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव,मंडी अध्यक्ष शंकरलाल पटेल,वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मेवाड़ा,राधेश्याम कबाड़ी ने भी संबोधित किया। संचालन अनिल चौहान ने किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि विष्णु वर्मा , अवधनारायण राठौर,प्रकाश शर्मा,पूर्व नपं अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा,शरद धारीवाल सहित अनेक नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।
Share To:

Post A Comment: