अतिथियों के अभाव में शिक्षकों को ही करना पड़े पुरस्कार वितरण
भाऊँखेड़ी, एमपी मीडिया पाइंट
इछावर ब्लॉक के गांव भाऊँखेड़ी में 70 वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा ग्राम में सुबह रैली निकाली गई इसके बाद स्कूल प्रांगण में देश भक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम हुए मगर सबसे बड़ी बात सामने यह आयी कि हर बार कार्यक्रम में ग्राम के अतिथियों,जनप्रतिनिधियों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहा करते थे मगर इस बार कार्यक्रम में ग्राम का कोई जनप्रतिनिधि या गणमान्य व्यक्ति नहीं पहुँचा जिसकी लोगो ने कड़े शब्दों मे निंदा की। लोगों ने कहा कि यह पहला अवसर है जब गांव के कोई भी वरिष्ठ व्यक्ति कार्यक्रम मे मौजूद नहीं रहे और उनकी कमी खलती रही।वह नहीं पहुंचे या बुलाया नहीं गया!इस संबध मे जब स्कूल प्राचार्य संदीप बरतरिया से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमने ग्राम के सभी सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रण पत्र भेजे थे और हमारे स्कूल में जब भी ऐसे कार्यक्रम होते है तो ग्राम के सभी सम्मानित व्यक्ति यहाँ आ जाते है तब हम उनमे से किसी एक को मुख्य आतिथि बना देते है मगर इस बार ग्राम से कोई जनप्रतिनिधि ने कार्यक्रम में शिरकत नहीं की, ग्राम के सरपंच जी आये थे वो भी थोड़ी देर रुककर चले गए इसी वजह से कार्यक्रम के समापन पर स्कूल शिक्षकों द्वारा ही पुरुस्कार वितरण किया गया।
बतादें कि ग्राम के विशेष व्यक्तियों द्वारा सम्मानित होने की आकांक्षा रखने वाले छात्र-छात्राओं को इसबार निराशा हाथ लगी और समारोह भी रस्मादायगी जैसा ही प्रतीत हुआ।
Post A Comment: