Home
Unlabelled
इछावर: ग्राम्यांचलों मे धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
ग्राम्यांचलों मे हर्षोल्लास के सांथ मनाया गया गणतंत्र दिवस,
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjvzjt_pT3BHYsWEKh1q1jRu_t0bxK6RsYofFB9OIjKFQJFbV0crmEZMb09JjXTQ9z7YmmnZ5WqeWftkgMb5I58KH5UJ4mV3_k5Ub8g1q7tyUkenOsKiFzhW2SA0gqGNkVTfUIZjeLtOadU/s320/IMG-20190126-WA0059.jpg)
इछावर/फांगिया,
एमपी मीडिया पाइंट
इछावर तहसील के कई गांवों मे गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के सांथ मनाए जाने के समाचार हैं स्कूली बच्चों ने गांवों मे प्रभातफेरी निकाली वहीं स्कूल पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे हिस्सा लिया। ग्राम फांगिया,नादान,बोरदीकलां,धाईंखेड़ा,नयापुरा,दीवड़िया,झालकी,मुवाड़ा,सेमलीजदीद,गाजीखेड़ी,लसूड़ियाकांगर,बावड़िया,बलोंडिया,वीरपुर डेम आदि गांवों मे ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। फांगिया स्कूल मे शिक्षक भरतलाल विश्वकर्मा, गूपसिंह,पंचायत सचिव मानसिंह वर्मा, रोजगार सहायक लखन सिंह मेहता, सरपंच गेंदालाल बारेला, उपसरपंच हेमसिंह मेवाडा आदि ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Back To Top
Post A Comment: