पूर्व राजस्वमंत्री, इछावर विधायक करणसिंह वर्मा की धर्मपत्नी कस्तूरीदेवी वर्मा का निधन,
शोक मे डूबा क्षेत्र,
कल मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार
स्व. श्रीमति कस्तूरी देवी वर्मा
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
पूर्व राजस्व मंत्री एवं इछावर विधायक करणसिंह वर्मा की धर्मपत्नी कस्तूरीदेवी वर्मा का हार्ट अटैक के कारण भोपाल के एक निजि अस्पताल मे सोमवार अपराह्म निधन हो गया वह 57 वर्ष की थी। उनके निधन के समाचार से इछावर क्षेत्र मे शोक की लहर छा गई।
श्रीमति वर्मा को दोपहर 12 बजे के बाद ग्राम जमोनियाहटेसिंह स्थित उनके ही निवास पर दिल का दौरा पड़ा था। गंभीर अवस्था मे उन्हें इछावर अस्पताल लेजाया गया जहां से तत्काल भोपाल रेफर कर दिया गया जहां एक निजि बंसल अस्पताल मे उनका निधन हो गया।
श्रीमति कस्तुरी देवी वर्मा अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री छोड़ गईं , वह इछावर तहसील के ग्राम गोलूखेड़ी मे पड़ी और बड़ी हुई थीं काफी सोशल वर्कर मानी जाती थी और विधायक करणसिंह वर्मा की सफलता के पीछे उनके विनम्र स्वभाव को प्रमुख कारण के रुप मे गिना जाता रहा।
श्रीमति कस्तूरी देवी का मंगलवार को गृहग्राम जमोनियाहटेसिंह मे अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Post A Comment: