बोकारो, : जिले के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि बोकारो जिला प्रशासन आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तत्परता के साथ जुट चुका है। आदर्श आचार संहिता को सख्ती से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लागू करने में कहीं भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। चुनाव शांतिपूर्ण अच्छे से और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो,इसके लिए तैयारी पूरी कर ली जा रही है और हर तरह की टीमें तैयार कर ली गई हैं। किसी भी सूरत में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपायुक्त ने यहां पत्रकारों को बताया कि जिले में गिरिडीह तथा धनबाद लोकसभा क्षेत्र के कुल 1756 मतदान केंद्रों में आगामी 12 मई को जिले के कुल 1428630 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 10624 वैसे मतदाता भी हैंए जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। डा. चौरसिया ने बताया कि तथा धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 16 अप्रैल को अधिसूचना निर्गत की जाएगी नामांकन की अंतिम तिथि 23 अप्रैलए नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा की तिथि 24 अप्रैल अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि 26 अप्रैल तथा मतदान की तिथि 12 मई होगी और 23 मई को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत पडऩे वाले गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, टुंडी तथा बाघमारा विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना चास स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में होगी। जबकि धनबाद लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत बोकारो तथा चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना धनबाद में होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर ईवीएम के साथ भी भी पैड इस्तेमाल किया जाएगा। ईवीएम पर सभी प्रत्याशियों की तस्वीर होगी। सभी उम्मीदवारों को हलफनामा के साथ-साथ आपराधिक रिपोर्ट देनी होगी।
Post A Comment: