पटना  प्रौधोगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लेनेवो इंडिया ने आज पटना के एस पी वर्मा रोड  में अपने नए एक्सक्लूसिव स्टोर (आई स्क्वायर) को लांच किया । लेनेवो पूरे भारत में अपनी उपस्थिति में तेजी से विस्तार कर रहा है और इस विस्तार के अंतर्गत लेनेवो ने बिहार में छठे एक्सक्लूसिव स्टोर  एवं पूर्वी क्षेत्र में 27 वें स्टोर को लांच किया है । यह ब्रांड बहुत हीं तेजी से ऑफलाइन बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपने अपने चैनल का विस्तार कर रहा है । पटना के आई टी हब माने जाने वाले एस पी वर्मा रोड में अवस्थित यह स्टोर उपभोक्ताओं को लेनेवो उत्पाद एवं बेहतर सेवा तक पहुँचाने में मदद करेगा । विदित ही कि पूर्वी क्षेत्र के सबसे बड़े लेनेवो स्टोर का शुभारंभ मंगलवार को मुख्य अतिथि नवीन केजरीवाल(जी एम, ईस्ट लेनेवो) व विशिस्ट अतिथि श्री हेमंत बाघेल (आर एम, ईस्ट लेनेवो) एवं श्री प्रणव कुमार (एरिया सेल्स मैनेजर, बिहार) द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । स्टोर लांच के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए लेनेवो इंडिया के जेनेरल मैनेजर, कंज्यूमर ईस्ट एंड ओवरसीज,  नवीन केजरीवाल ने कहा कि हम एसपी वर्मा रोड , पटना में लेनेवो स्टोर शुरू करने की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं । उन्होंने कहा कि अगले चार महीने में पूर्वी क्षेत्र में और 10 नए स्टोर खोलने की हमारी योजना चल रही है । हमारा मुख्य उद्देश्य खुदरा विस्तार के माध्यम से सहायता प्राप्त अधिकतम संभव क्षमता में हमारे उपभोक्ताओं तक पहुँचने, उन्हें विकल्पों के साथ ससक्त बनाने और उनके साथ जुड़ने पर ध्यान केंद्रित करना है । यह स्टोर लांच हमारे लिए उपभोक्ताओं को उत्पाद नवाचार का अनुभव करने में मदद करने का एक अवसर है जो लेनेवो उपकरणों के लिए अति महत्वपूर्ण है । उन्होंने बताया कि लेनेवो का बिहार में 18 प्रतिशत हिस्सा है जबकि पूर्वी क्षेत्र में 21.1 प्रतिशत हिस्सा है ।


Share To:

Post A Comment: