दिल्ली के मुख्यमंत्री अौर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आवाज़ बुलंद करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी सात सीटें जीतने का दावा किया है. केजरीवाल ने कहा,' आने वाले चुनाव दिल्ली वालों के लिए बेहद ज़रूरी है. इस बार दिल्ली के लोग प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं बल्कि पूर्ण राज्य के लिए वोट देंगे. शीला दीक्षित कह रही हैं कि कांग्रेस गठबंधन नहीं करेगी, लेकिन हमारे इंटरनल सर्वे हमें बता रहे हैं कि हम बिना गठबंधन के भी दिल्ली की सातों सीट जीत रहे हैं. सर्वे में यह भी बताया है कि भारत-पाक तनाव से भाजपा को नुकसान होगा. अब मुसलमान भी आम आदमी पार्टी के साथ हैं. हालांकि पंजाब में गठबंधन पर बातचीत चल रही है.'
Post A Comment: