रांची : झारखंड में आजसू और बीजेपी के बीच बात बन गई है. दोनों पार्टियों ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है. बीजेपी 13 और आजसू 1 सीट पर अपना कैंडिडेट उतारेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आजसू को गिरिडीह सीट मिला है. वहीं जानकारी ये भी मिल रही है कि आजसू गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए चंद्रप्रकाश चौधरी को उम्मीदवार बना सकते हैं. एक बार फिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की चाणक्य नीति में इसमें साफ देखी जा सकती है. शाह ने एक ही तीर में तीन निशाने साध लिए हैं। शाह ने झारखंड में एक तीर से साधा तीन निशाना, आजसू को मिला गिरिडीह लोस सीट पहला निशाना, झारखंड में सबसे बड़ी सहयोगी और रघुवर सरकार से लगातार नाराज चल रहे आजसू की नाराजगी लोकसभा चुनाव में एक सीट देकर दूर करने की कोशिश हुई है. दूसरा निशाना शाह ने गिरिडीह पर साधा है. गिरिडीह सीट को लेकर वर्तमान सांसद रवींद्र पांडेय और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की आपस में नहीं पटती है. दोनों अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर आपस में उलझते रहते हैं. ऐसे में अब ये उलझन भी शांत हो जाएगी।
Post A Comment: