पटना : साहित्य  सम्मलेन में विजय संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया , कार्यक्रम संचालन धरमवीर पासवान जी ने किया ।  भाजपा पटना जिला महानगर के अध्यक्ष सीताराम पाण्डेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुवात की गयी ,कार्यक्रम में मोजूद केन्द्रीय मंत्री सह पटना साहिब लोकसभा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा की आशा एव अवसरवाद का यह चुनाव है , आशा की किरण के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है और अवसरवाद के रूप में महागठबंधन के लोग है जिसकी न कोई नियति है और न नियत , बंगाल में ममता बनर्जी , बिहार में तेजस्वी यादव , यूपी में अखिलेश यादव है। 

 

          श्री प्रसाद ने कहा कि मायावती खुद कह चुकी है की मैं प्रधानमंत्री बनूंगी ऐसे में राहुल गांधी का क्या होगा ,आज मुझे बहुत खुशी हुई की जिस पीरमुहानी में मैं जन्म लिया उसी पीरमुहानी में अपना चुनाव अभियान की शुरुवात कर  रहा हंू , यहां के लोगो का आशीर्वाद लेकर चुनाव अभियान की शुरुवात करने जा रहा हूं ,पटना साहिब के हर मतदाता नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये इच्छुक हैं ।

    इस सम्मेलन में   पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ,कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा ,बांकीपुर विधायक नितिन नविन , दीघा विद्यायक संजीव चौरसिया, संजय कुमार,पूर्व महपौर विनय कुमार ,महापौर  सुषमा साहू , संतलाल , हरिनारायण कुमार , सुबोध पासवान ,रामचरित सिन्हा,किश्मोहन सिंह, रजनीश ,वार्ड पार्षद एव कई लोग मौजूद थे ।  



Share To:

Post A Comment: