बेतिया रिर्पोटर : पश्चिम चंपारण जिला के स्थानीय संत तेरेसा बालिका विद्यालय बेतिया की इंटरमीडिएट कला संकाय की छात्रा रोहिणी रानी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को चरितार्थ करते हुए इंटरमीडिएट कला संकाय में 92.6 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर लड़को को कड़ी टक्कर देते हुए एक नई मिसाल कायम की ।अपने शहर व अपने विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया ।इसकी पुष्टि करते हुए प्राचार्य सिस्टर प्रफुल्ला ने बताया कि शुरू से ही इसकी पढ़ाई में रुचि रहती थी ।सच्ची लगन व कड़ी मेहनत के फल स्वरुप यह मुकाम हासिल किया है। वही संत तेरेसा के विज्ञान की छात्रा श्रेयांशी पराशर ने 82 फ़ीसदी अंको से पास की है। सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को बता रही है ।इनके पिता अरविंद सिंह बेतिया व्यवहार न्यायालय में लोक अभियोजक हैं। श्रेयांशी पाराशर ने बताया कि आगे वह कमल लाँ ऐडमिशन टेस्ट की तैयारी कर रही है ।मौके पर प्राचार्य सिस्टर प्रफुल्ला, राकेश सर व अशोक सर आदि मौजूद थे ।आज सुबह से ही इंटरनेट की दुकानों पर छात्र -छात्राए इंटरमीडिएट की परीक्षा फल का इंतजार कर रहे थे ।जैसे ही परिणाम का प्रकाशन शुरू हुआ वैसे ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई ।बिहार में सफल होने वाले प्रमुख छात्र-छात्राओं का नाम व प्राप्तांक नीचे उल्लिखित है ।इंटरमीडिएट कला संकाय में रोहिणी रानि ने 92.6 फ़ीसदी अंक ,मनीष कुमार 92.6 फ़ीसदी ,मजबूर जेहन 92.4 फीसदी ,हर्षिता कुमारी 92 फ़ीसदी, निशिकांत कुमार झा 92 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर परचम लहराया ।वहीं कॉमर्स में सत्यम कुमार ने 94.4 फ़ीसदी ,सोनू कुमार ने 94 फीसदी, श्रेया कुमारी ने 93.8 फीसदी अंक हासिल की और विज्ञान में रोहिणी प्रकाश 94.6, पवन कुमार 94.6 ,सत्यजीत सुमन 94.3फीसदी अंक एवं मोहम्मद अहमद ने 94.2 फीसदी अंक प्राप्त कर बिहार का नाम रोशन किया।
Back To Top
Post A Comment: