पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने पार्टी से निष्कासित पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि जी के द्वारा लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि अगर उपेन्द्र कुशवाहा पर किसी तरह का भ्रष्टाचार का आरोप साबित कर देंगे तो वे राजनीतिक से सन्यास ले लेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा कि हमारी पार्अी के बढ़ती हुई लोकप्रिय छवि को धूमिल करने के लिए मुझ पर एक साजिश के तहत मनगढ    ंत आरोप लगाये जा रहे हैं। हम अपने बड़े भाई नागमणि जी ककी मेहरबानी होगी कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहवा कर सीबीआई से जांच करवा दें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदीप झा ने मुझ से पैसे मांग तो वे सहमति से पैसा उपलब्ध कराया। इसमें मीडिया को कोई मतलब नहीं होनी चाहिए। जहां तक टिकट खरीद फरोख्त की बात है तो वह बेबुनियाद है। प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी राजेश यादव इत्यादि उपस्थित थे।


Share To:

Post A Comment: