Home
राष्ट्रीय
नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानो की रक्षा के लिए क्या किया? राहुल गांधी
चेन्नई : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को फिर कहा कि भाजपा सरकार ने जेईएम प्रमुख मसूद अजहर को छोड़ दिया और सवाल किया कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों की रक्षा के लिए क्या किया। राहुल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को बताना चाहिए उसने अपराधी अजहर को पाकिस्तान क्यों भेज दिया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एनएसए अजित डोभाल पर फिर से निशाना साधते हुए राहुल ने जोर देकर कहा कि जैश ए मोहम्मद जेईएम प्रमुख की रिहाई में वह संलिप्त थे।
राहुल गांधी ने कहा कि अजहर को क्यों छोड़ा गया इसमें उसकी रिहाई में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार संलिप्त थे। उन्होंने सवाल किया सीआरपीएफ जवानों की हिफाजत के लिए सरकार ने क्या किया । राफेल लड़ाकू विमान सौदे के लिए केंद्र सरकार पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अलग से वार्ता की । राफेल सौदे पर उन्होंने कहा कि लड़ाकू विमान की क्षमता पर कोई सवाल ही नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार का मुद्दा है और इसकी जांच कराए जाने की जरूरत है ।
Back To Top
Post A Comment: