धनबाद,  :  अपराधियों ने धनबाद के सरायढेला इलाके में आज फिर से बुलंद हौसले का परिचय दिया है।   बिग बाजार के समीप बैंक ऑफ इंडिया के कोला कुसमा ब्रांच से  सशस्त्र अपराधियों ने बुधवार  दोपहर डेढ़ बजे के समीप लगभग दस लाख रूपये लूट लिए हालांकि लूट की रकम का कोई आधिकारिक रिकार्ड अभी नही दिया गया है। बैंक डकैतों ने गार्ड का बंदूक भी लूट कर चलते बने।पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले का पड़ताल कर रही है।एसएसपी किशोर कौशल ,सिटी एसपी पीयूष पांडेय भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। बैंक और आस पास के प्रतिष्ठानो के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बैंक के अंदर पुलिसिया जांच में कोई बाधा उतपन्न न हो इसके लिए किसी को अंदर जाने की इजाजत नही है।अपराधियों ने बैंक गार्ड से मारपीट भी किया है।बताया जा रहा है कि ग्राहकों को बंधक बना कर अपराधियों ने एक कमरे में बंद कर दिया था।साक्ष्य को मिटाने के लिए सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर चलते बने।


Share To:

Post A Comment: