पटना:  राजद प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की रैली में जिस प्रकार से भाषण दिया उनकी भाषण में प्रधानमंत्री पद की सारी मर्यादा है भूल गई वह सिर्फ  एक भाजपा एवं आर एस एस के नेता की तरह भाषण दे रहे थे यहां तक की उन्होंने सारे विपक्षी दल को पाकिस्तान का समर्थक और अपने को सबसे बड़ा देशभक्त साबित कर रहे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने मुंह मियां मि_ू करार कर रहे थे।  श्री कुमार ने कहा महागठबंधन को शराब से तुलना किए जाने को भी कड़ी निंदा की है और कहा कि प्रधानमंत्री अपने पद का दुरुपयोग कर रही है उन्होंने आज भी अपने भाषण में सेना को शामिल किया और एयर स्ट्राइक को भाषण में शामिल किया जबकि चुनाव अयोग ने कहा था कि सेना को किसी भी राजनीतिक दल के लोग राजनीति करना करें परंतु प्रधानमंत्री जी ने आज भी सेना पर ही अपना भाषण केंद्रित किया।

 


Share To:

Post A Comment: