Home
राजनीति
लोकसभा चुनाव में महामिलावटी गठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलने वाली:नित्यानंद राय
पटना, : बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने ट्वीट कर कहा कि राजद के नेता तेजस्वी यादव के सामने उनकी ही पार्टी के विधायक हाजी अब्दुस सुभान ने मसूद अजहर जैसे आतंकी को साहब कहा। दूसरे विधायक विजय प्रकाश ने इसको जायज ठहराते हुए कहा कि आरजेडी और बाकी दलों में यही फर्क है,हम दुश्मनों का भी नाम इज्जत से लेते हैं। आतंकी के लिए इतनी इज्जत ?
श्री राय ने कहा कि बिहार में एक-एक सीट पर एनडीए के उम्मीदवार जीत रहे हैं। इस चुनाव में महामिलावटी गठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलने वाली। यह चुनाव माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकासोन्मुख नेतृत्व बनाम भ्रष्टाचार व अवसरवाद के स्वार्थ आधारित मिलावटी गठजोड़ के बीच है।
Back To Top
Post A Comment: