पटना : भारत के छोटे शहरों व कसबों से उभरते नये इंटरनेट उपभोक्ताओं को ऑनलाइन लाने की जिम्मेदारी उठाते हुए निकी डॉट एआई ने यूपीआई पेमेंट ऐप्प गूगल पे से साझेदारी कर ऑनलाइन पेमेट को और भी आसान बना दिया है। सभी भारतीयों का ऑनलाइन लेन-देन के लिए आत्मनिर्भर बनाते हुए निकी उपभोक्ताओं को बल भुगतान, रिचार्ज, बस टिकट, फिल्म टिकट आदिजैसी अन्य सुविधाएं केवल बात करने पर उपलब्ध कराती है जिस प्रकार आप वाटस-अप पर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से बात करते हैं उसी प्रकार निकी से आसानी से चैटिंग करके घर बैठे ही सभी आर्थिक संबंधी कार्य पूरे कर सकते हैं। उक्त जानकारी निकी डॉट एआई के ईसीओ सचिन जैसवाल ने दी।
उन्होंने कहा कि यूपीआई आधरित पेमेंट ऐप गूगल पे और निकी की इस साझेदारी से उपभोक्ता अब निकी पर गूगल पे का उपयोग करके सभी सेवाओं के लिए सीधा अपने बैंक खाते से पैसा अदा कर पायेंगे, बिना किसी झंझट या दुविधा के। इसस पहले अंग्रेजी ना समझने वाले लोगों को अन्य ऑनलाइन पेमेंट संबंधी दिक्कतों से जूझना पड़ता था जिस कारण आज के इस तकनीकी दौड़ में भी भुगतान के लिए छोटे शहरों में रहने वाले लोगों को कई किमी दूर लम्बी लाइन लगना पड़ता था। ऑनलाइन भुगतना को सभी देशवासियों के लिए आसान बनाने की कई कोशिशों में निकी की यह एक और पहल है। उन्होंने कहा कि निकी एक एआई बॉट है जो उपभोक्ताओं से उनकी ही भ्भाषा मे बात करके सभी भुगतान करने में मदद करती है। यदि आपको रिचार्ज करना हो तो केवल निकी मेरा 10 रुपये का रिचार्च करो, कहने पर ही आपका काम हो जायेगा। इसी प्रकार आप बिजली का बिल, फोन बिल, डीटीएच बिल, बस टिकट, फिल्म टिकट आदि घर बैठे चुका सकते हैं बिना अंग्रेजी माने या तरत तरह के बटन दबाये।
Post A Comment: