पटना :जनता दल यूनाइटेड  प्रदेश प्रवक्ता डॉ.सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ न कोई मुद्दा है, इसीलिए वे गलत बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने अद्भुत काम किए हैं, जिसका इस चुनाव में राजग को लाभ मिलेगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर नागरिक का सिर गर्व से ऊंचा से हुआ है।  उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में राजग पूर्ण बहुमत से विजयी हेागी, इसी सरकार ने देश में पिछड़ा आयोग का गठन किया और सामाजिक न्याय के लिए आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्गो को भी आरक्षण का लाभ दिलाया,राज्य सरकार विकास कार्य कर रही है।


Share To:

Post A Comment: