भागलपुर: ज्योतिषियों का कहना है कि जब भी व्यक्ति को सपने में कुछ दिखता है तो इसके पीछे कुछ न कुछ बात जरुर होती है। सपने में जब कुछ दिखता है तो इसके पीछे कई तथ्य छिपे होते हैं। इस सम्बन्ध में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ज्योतिष योग शोध केन्द्र, बिहार के संस्थापक दैवज्ञ पं. आर. के. चौधरी, बाबा भागलपुर, भविष्यवेत्ता एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ ने सपनों के रहस्यमय संसार के संदर्भ में बताया कि कई बार हमारे सपने ऐसे होते हैं कि जो भविष्य में होने वाली घटनाओं की ओर संकेत करते है। ऐसा माना गया है कि यदि कोई महिला लाल साड़ी में दिखें तो ये इस बात की ओर इशारा करता है कि घर में धनागमन होना वाला है। किसी रिश्तेदार को सपने में लाल साड़ी व श्रृंगार में देखने पर महालक्ष्मी का रूप माना जाता है। ये इस बात को दर्शाता है कि अगर दर्शक व्यक्ति को पैसे की कमी चल रही है तो उसकी समस्या जल्दी ही दूर होने वाली है। सपने में यदि अपना कोई परिजन दिखता है तो इसका अर्थ ये होता है कि शुभागमन होने वाला है। किसी व्यक्ति को सपने में मामा यानि माता के भाई दिखाई देते हैं तो यह एक शुभ संकेत होता है और ये सुरक्षा, प्यार, बुद्धिमानी के संकेत माने जाते हैं। ये व्यक्ति के लिए किसी उत्साहपूर्ण शुभ कार्यक्रम का संकेत माना जाता है।

उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अपने मामा के सपने में आने से डरता है तो इसका ये अर्थ हो सकता है कि उस व्यक्ति के जीवन में प्यार और शांति का अभाव है। इसी के साथ यदि व्यक्ति सपने में अपने साथ मामा को किसी शादी या पार्टी में देखते हैं तो इसका ये अर्थ हो सकता है कि किसी शोक सभा में जाना पड़ सकता है जो बिल्कुल शुभ नहीं है। यदि कोई स्त्री सपने में अपने पति को देखती है तो माना जाता है कि उस महिला का शादीशुदा जीवन खुशियों से भरने वाला है। भाई सपने में दिखाई देता है तो इसका अर्थ होता है कि आपके नए मित्र बन सकते हैं। सपने में माता का दिखाई देना सौभाग्य की निशानी मानी जाती है। इसका अर्थ होता है कि कोई शुभ समाचार जल्द ही मिलने वाला है। दादा-दादी या नाना-नानी सपने में दिखाई देने का अर्थ होता है कि जीवन में सुरक्षा और बुद्धिमानी बढऩे वाली है। यदि किसी को गुरु या अध्यापक सपने में दिखाई देता है तो उसका अध्यात्म के प्रति झुकाव बढ़ सकता है तथा जीवन में स्थायित्व मिल सकती है।


Share To:

Post A Comment: