रांची: मारूती सुजुकी के अधिकृत डीलर प्रेमसंस मोटर्स ने अपनी पहली नेक्सा सर्विस, वर्कशॉप का आज बरियातू रोड स्थित  नेक्सा शोरूम के बगल में ग्राहकों के लिए शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रेमसंस मोटर्स के सीएमडी पुनीत पोद्दार, डायरेक्टर पंकज पोद्दार की बहन श्रीमती प्रेरणा उर्फ पप्मी मोदी के कर कमलों द्वारा किया गया। जो मुम्बई से इसके लिए विशेष रूप से आयी है। मौके पर प्रेमसंस मोटर्स के डायरेक्टर अवध पोद्दार, मारूती सुजुकी इंडिया लि. के नेक्सा आरएसएम सत्यजीत दास मोहपात्रा, सौमक बनर्जा, पंकज जैन, राजीव सिन्हा, सज्जन ओझा, किरण बगई, अनिल सिन्हा, बबलू मंडल समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।


Share To:

Post A Comment: