बख्तियारपुर,  :बख्तियारपुर के रानीसराय गांव के समीप  एन एच 31 पर अनियंत्रित ट्रक ने टेम्पों एवं बाइक में मारी टक्कर । इस भीषण दुर्घटना में चार लोगों की मौत  घटना स्थल पर ही हो गयी।  वहीं 12 यात्री गंभीर रुप से घायल हुए। घायल को ईलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया जिसमें  एक और घायल की मौत रास्ते में ही हो गयाी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह करीब पांच बजे एक अनियंत्रणत ट्रक से टेम्पू और बाइक के बीच सीधी टक्कर हुई जिससे घटना स्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक कि मौत इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के  दौरान हुई।  घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोडक़र फरार हो गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार  टेम्पू बख्तियारपुर स्टेशन से बाढ़ जा रही थी । पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है। शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Share To:

Post A Comment: