पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने खगडिय़ा लोकसभा क्षेत्र से सीटिंग सांसद महबूब अली कैसर के नाम की घोषणा कर कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करेंगे। पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्तालाप कर उन्होंने कांग्रेस के न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत गरीब परिवार को छह हजार रुपये मासिक दिये जाने की घोषणा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस चुनावी रंग फेर रही है। देश में सबसे ज्यादा शाासन कांग्रेस की सरकार ने किया है। पहले ध्यान नहीं गया अब चुनाव आया तो उसे गरीब याद आने लगी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में एनडीए के पांच वर्षों के शासनकाल में सबका साथ सबका विकास के नारे पर विकास का काम हुआ है। महागठबंधन में सीट को लेकर तकरार है। केन्द्रीय राज्य मंत्री गिरिराज ङ्क्षसह के नाखुश होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमले पहले ही भाजपा एवं जदयू से सीटिंग सीट लेने की बात नहीं कहा था। जदयू द्वारा मुंगेर सीट की मांग पर मैंने नवाद ा या बूेगूसराय का मांग किया। नवादा सीट के संबंध में मैंने एवं पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने उनसे बात किये थे। वे नाराजगी प्रकट नहीं किये थे। बेगूसराय सीट भाजपा सांसद भोला बाबू के निधन से खाली था।
संवाददाता सम्मेलन में सांसद रामचन्द्र पासवान, महबूब अली कैसर, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, सौलत राही, श्रवण कुमार अग्रवाल, दिनेश पासवान, कुंदन पासवान, राजेन्द्र विश्वकर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।
Back To Top
Post A Comment: