साध्वी प्रज्ञा की जीत के लिए संघ ने प्लान तैयार किया है. साथ ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने भी सभी नेताओं को साथ चलने का संदेश दिया है.

भारतीय जनता पार्टी ने भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा को मैदान में उतारा है. नाम के ऐलान के बाद से ही साध्वी को जिताने के लिए बीजेपी सभी को एकजुट करने में लग गई है. प्रज्ञा की जीत के लिए संघ ने प्लान तैयार किया है. साथ ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने भी सभी नेताओं को साथ चलने का संदेश दिया है. भोपाल में प्रचार के लिए नेताओं की टीम का गठन जल्द ही किया जा सकता है.


बता दें कि मंगलवार को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता लेने वाली साध्वी प्रज्ञा को पार्टी ने भोपाल से प्रत्याशी बनाया है. हालांकि साध्वी प्रज्ञा के कई दिन से भोपाल से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. बुधवार को उन्होंने भोपाल स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की, जिसके बाद यह तय माना जा रहा था कि वो ही बीजेपी की उम्मीदवार होंगी.


सोशल मीडिया पर सक्रिय-


नाम का ऐलान होने के बाद से ही साध्वी प्रज्ञा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गई हैं. वह दिग्विजय सिंह पर आक्रामक नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा है कि नरेन्द्र मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए जी-जान लगा देंगी. वहीं दिग्विजय सिंह पर जुबानी हमला करते हुए उनके राजनीतिक कैरियर को समाप्त करने की भी बात कही है.

Share To:

Post A Comment: