पटना, (रिर्पोटर) : केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने फतुहा का दौरा कर अलावलपुर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की रणनीति पर गंभीर चर्चा की वहीं उन्होंने प्रचंड बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाए जाने का भी संकल्प दोहराया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज तमाम विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाने की कवायद में जुटी है, बावजूद इसके पूरे देशवासियों का अपार जनसमर्थन प्रधानमंत्री को मिल रहा है। उनका कहना था कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही नेतृत्व है जिससे आज देश, दुश्मन देशों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।
श्री प्रसाद ने एयर स्ट्राइक पर विपक्षी दलों और पटना साहिब सांसद पर सबूत मांगे जाने को हास्यास्पद करार दिया। उनका कहना था कि विकास ही उनका चुनावी मुद्दा है जिसे लेकर वे आम सभा चुनाव में आम जनता के बीच जाएंगे।।
बैठक में उपस्थित राजेंद्र गुप्ता, वरुण कुमार सिंह, विश्वनाथ भगत, रामजी सिंह, मुन्ना सिंह, शोभा देवी, अमित सिंह, देवकुमार सिंह, राकेश सिंह, दिलीप सिंह, चितरंजन सिंह, राजू सिंह, संजीव यादव, विकास उर्फ बंटी, संजय सिंह, मनोज प्रभाकर, बासगीत यादव, रामकेवल सिंह समेत कई मौजूद थे।
Post A Comment: