पटना, (रिर्पोटर) : राजद प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार एवं अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव उपेन्द्र चन्द्रवंशी ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी कर लालू जी के किताब गोपालगंज टू रायसीना से जदयू एवं भाजपा के लोगों में खौफ का वातावरण बन गया है। जदयू एवं भाजपा के लोग जेल से किताब लिखने पर आपत्ति जता रहे हैं। उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि गांधी जी समेत कई बड़े.बड़े नेता जेल में किताब लिख चुके हैं। इस किताब में नीतीष कुमार एवं सुशील कुमार मोदी के कारगुजारियों का भी जिक्र है जिससे ये लोग बेचैन हैं और किताब के औचित्य पर सवाल उठा रहे हैं।


Share To:

Post A Comment: