Home
राजनीति
जनता हीरा और विलेन चुनने में गलत नहीं करती:मोदी
पटना, (रिर्पोटर) : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने टवीट कर कहा कि जिन्होंने सिनेमा के पर्दे पर कभी विलेन के रूप में पहचान बनायी थी, उनका बुढ़ापा देश के खलनायकों की भाषा बोलने वाली पार्टी में कटेगा। अब वे कश्मीर में सेना को खामोश करने और देशद्रोह कानून खत्म कर टुकड़े-टुकड़े गैंग का दुस्साहस बढ़ाने के लिए डायलॉगबाजी करेंगे। देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद और जेपी पर गर्व करने वाले बिहार की जनता रियल लाइफ में अपने हीरो और विलेन चुनने में कभी गलती नहीं करती।
Back To Top
Post A Comment: