पटना, ((रिर्पाटर) : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि  सुनिए तो पलटूराम ? बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हिसाब मांग पूछ रहा है कि15 लाख मिला, रोजगार मिला, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला? कछु नहीं मिला लेकिन बेशर्मी से पलटी मार अब फिर बिहारवासियों की आंखो में धूल झोंक कह रहा है सब मिल गया।
.

Share To:

Post A Comment: