Home
अपराध
दो आईडी बम बरामद, किया गया डिफ्यूज
गया (पंकज कमार सिन्हा)गया जिले के औरंगाबाद-गया सीमा पर स्थित डुमरिया नक्सल प्रभावित क्षेत्र छकरबंधा थाना के अंतर्गत छकरबंधा पंचायत के अनरवल सलैया में 2 आईडी बम मिलने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि मध्य विद्यालय में 2 आईडी बम बरामद किया गया। सीआरपीएफ के जवान और स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर दो आईडी बम को बरामद करके डिफ्यूज कर दिया है।
Back To Top
Post A Comment: