बख्तियारपुर, (रिर्पोटर) : बख्तियारपुर विधानसभा के अंतर्गत चार पंचायतों- चिरैया, रूपस महाझी, रूपस एवं काला दियारा में केन्द्रीय मंत्री सह पटना साहिब लोकसभा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद द्वारा कार्यकर्ता सम्पर्क बैठक की गयी जिसमे सभी पंचायतों के अध्यक्ष, कार्यकत्र्तागण मौजूद थे।

 कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज तमाम विपक्षी पार्टिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाने की कवायद में जुटी है। बावजूद पुरे देशवासियों पर अपार जनसमर्थक प्रधानमंत्री को मिल रहा है। उनका कहना था कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ही नेतृत्व है जिससे आज दुश्मन देशों को मुहतोड़ जवाब दे रहा है। श्री प्रसाद ने एयर स्ट्राइक पर विपक्षी दलों और पटना साहिब सासंद पर सबूत मांगे जाने को हास्यापद करार दिया। उनका कहना था की विकास ही उनका चुनावी मुद्दा है जिसे लेकर वे आम सभा चुनाव में आम जनता के बीच जायेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित बख्तियारपुर विधानसभा विधायक रणविजय सिंह, सतीश राय, दिनेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, विशाल सिंह, बंसी महतो, बलराम जी, कुनाल यादव, पप्पू सिंह, अरुण सिंह आदि लोग मौजूद थे।


Share To:

Post A Comment: