नई दिल्ली I भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने जिन्ना को 'कांग्रेस परिवार' का सदस्य बताया है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के लिए प्रचार में पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस परिवार महात्मा गांधी से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल तक, मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर जवाहर लाल नेहरू तक, इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और राहुल गांधी तक की पार्टी है.
उन्होंने कहा कि भारत की आजादी और विकास में इन सभी का योगदान है. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी में आया हूं और एक बार आ गया हूं तो अब मुड़कर कहीं वापस नहीं जाऊंगा.
Post A Comment: